जमीन विवाद में मारपीट, तीन महिलाएं घायल
थाना क्षेत्र के माधोपुर ट्रेनवा गांव में शनिवार को आपसी जमीन विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई, जिसमें तीन महिलाएं घायल हो गईं। घायलों में स्थानीय निवासी विश्वकर्मा यादव की पत्नी गीता देवी, प्रेम प्रकाश यादव की पुत्री विभा कुमारी और मुसाफिर यादव की पत्नी सीता देवी शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया। पीड़ितों ने इस घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आपसी रंजिश में मारपीट, अधेड़ व्यक्ति घायल
चैनपुर ओपी क्षेत्र के रामगढ़ गांव में आपसी रंजिश को लेकर हुई मारपीट में एक अधेड़ व्यक्ति घायल हो गया। घायल की पहचान स्थानीय निवासी रामधारी महतो के पुत्र रामबालक महतो के रूप में हुई है। उसे इलाज के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित पक्ष ने घटना की जानकारी चैनपुर ओपी पुलिस को दी है।
आपसी विवाद में मारपीट, अधेड़ व्यक्ति घायल
थाना क्षेत्र के गंगपुर सिसवन गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक अधेड़ व्यक्ति घायल हो गया। घायल की पहचान स्थानीय निवासी रामायण बिन के पुत्र मधुसूदन बिन के रूप में की गई है। उसका इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
पारिवारिक विवाद में युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, हालत गंभीर
चैनपुर ओपी क्षेत्र के बावनडीह गांव में एक युवक ने पारिवारिक विवाद से परेशान होकर आत्महत्या का प्रयास किया। युवक की पहचान मानव प्रसाद के पुत्र राजू कुमार के रूप में हुई है। शनिवार को दोपहर में उसने फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की, लेकिन समय रहते परिजनों ने देख लिया और उसे अचेत अवस्था में सिसवन रेफरल अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद राजू को गंभीर हालत में सिवान सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत शिविर का आयोजन
डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत शनिवार को सिसवन प्रखंड की बघौना पंचायत के नोनिया पट्टी, घुरघाट के रामपुर सहित लगभग आधा दर्जन गांवों में विशेष शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय के लोगों की समस्याएं सुनी गईं और उन्हें सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
शिविर में पीएम आवास योजना, मनरेगा, आयुष्मान भारत योजना आदि के बारे में विस्तार से बताया गया। उपस्थित ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं, जिनके समाधान का आश्वासन दिया गया।
शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार, सांख्यिकी पदाधिकारी सुशील कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। शिविर का उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना रहा।