सीवान में व्हाट्सएप ग्रुप में आपत्तिजनक पोस्ट करने पर शिक्षक निलंबित


बीआरसी व्हाट्सएप ग्रुप में विवादित संदेश वायरल, जांच में दोषी पाए जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने की कार्रवाई

सीवान। प्राथमिक विद्यालय रतनपुरा, मकतब, महाराजगंज के शिक्षक नासीर अंसारी को बीआरसी व्हाट्सएप ग्रुप में आपत्तिजनक पोस्ट साझा करना भारी पड़ गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा मामले की जांच कराए जाने के बाद प्रथम दृष्टया शिक्षक को दोषी पाया गया, जिसके बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

बताते हैं कि, महाराजगंज बीआरसी व्हाट्सएप ग्रुप में शिक्षक नासीर अंसारी द्वारा की गई पोस्ट से अन्य शिक्षकों और अधिकारियों में असंतोष की लहर दौड़ गई थी। मामला सामने आते ही जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच समिति गठित की।

जांच रिपोर्ट में शिक्षक को आपत्तिजनक और अनुशासनहीन आचरण का दोषी पाया गया। इसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए निलंबन का आदेश जारी किया।

इस संबंध में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि “शिक्षकों से अपेक्षा की जाती है कि वे मर्यादित और अनुशासित व्यवहार करें। शिक्षा विभाग ऐसे किसी भी आचरण को बर्दाश्त नहीं करेगा जो संस्थागत गरिमा को ठेस पहुंचाए।”

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि निलंबन के पश्चात आगे की विभागीय जांच प्रक्रिया जारी रहेगी। दोष सिद्ध होने पर नासीर अंसारी के विरुद्ध विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जा सकती है।

Leave a Comment