सीवान: जिले में शनिवार को बकरीद का त्योहार पूरे प्यार, सौहार्द और शांति के साथ मनाया गया। लोगों ने नमाज पढ़ी, एक-दूसरे को गले लगकर बधाई दी और खुशियां बांटी। इस मौके पर प्रशासन ने जबरदस्त तैयारी की थी, जिससे कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हुई। सब कुछ शांतिपूर्ण रहा।
डीएम और एसपी ने खुद संभाली कमान
जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश और पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने खुद सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था। सभी ईदगाहों, मस्जिदों और संवेदनशील इलाकों में पहले से ही पुलिस की तैनाती की गई थी। साथ ही, ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी भी की जा रही थी ताकि हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके।
पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष मंसूर आलम ने दी बधाई
जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष मंसूर आलम ने प्रशासन की तारीफ करते हुए कहा कि “डीएम और एसपी ने जिस तरह से त्योहार पर शांति बनाए रखी, वह सराहनीय है।” उन्होंने प्रशासन को धन्यवाद भी दिया।
नेताओं और समाजसेवियों ने जताई खुशी
मंसूर आलम के साथ कई दूसरे नेता और समाजसेवी भी प्रशासन की तैयारी से खुश दिखे।
बधाई देने वालों में जदयू युवा नेता खुर्शीद आलम, राजद नेता अर्जुन यादव, जदयू नेता जावेद आलम, लाल बाबू प्रसाद, मुबारक हुसैन और मोहम्मद रुखसार शामिल थे।
लोगों ने मिलकर दिया भाईचारे का संदेश
इन सभी ने समाज के लोगों से अपील की कि इस तरह की एकता और समझदारी हमेशा बनी रहे। कई सामाजिक संगठनों ने भी शांति और भाईचारे का संदेश दिया।
त्योहार में दिखी प्रशासन और जनता की एकता
बकरीद के इस मौके पर साफ दिखा कि जब प्रशासन और आम लोग एक साथ मिलकर काम करते हैं, तो कोई भी त्योहार शांति और खुशी के साथ मनाया जा सकता है।