“जनता में भरोसा कायम रखना ही असली पुलिसिंग है” — एसपी अमितेश कुमार
सीवान – पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को एसपी कार्यालय सभागार में अपराध गोष्ठी आयोजित की गई। इस बैठक में जिले के सभी एसडीपीओ, यातायात उपाधीक्षक, अंचल निरीक्षक और थानाध्यक्ष शामिल हुए।
गंभीर अपराधों पर जताई नाराजगी, सख्त कार्रवाई के निर्देश
पिछले एक महीने में हुए गंभीर मामलों की समीक्षा के दौरान एसपी ने कुछ मामलों की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण में कोई कोताही नहीं चलेगी और लंबित मामलों को प्राथमिकता से निपटाया जाए।
चुनावी तैयारियों को बताया सर्वोच्च प्राथमिकता
एसपी ने आगामी विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र सभी अधिकारियों को सतर्क रहने और संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की पहली जिम्मेदारी है।
मिशन वात्सल्य को समय पर पूर्ण करने का आदेश
महिला एवं बाल अपराधों की निगरानी को लेकर मिशन वात्सल्य पोर्टल की प्रगति की भी समीक्षा हुई। एसपी ने संबंधित अधिकारियों को इससे जुड़े कार्यों को समय पर और गंभीरता से पूरा करने को कहा।
HHD मशीन से वसूली पर पारदर्शिता की बात
शमन वसूली से जुड़ी प्रक्रिया पर भी एसपी ने खास जोर दिया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि HHD मशीन से प्राप्त राशि को राजकोष में समय पर और पारदर्शिता के साथ जमा किया जाए। लापरवाही सामने आने पर सीधी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
पुलिस बल के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य
सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एसपी ने निर्देश दिया कि ड्यूटी पर तैनात हर पुलिसकर्मी को हेलमेट पहनना जरूरी होगा। उन्होंने कहा, “जब तक पुलिस खुद सुरक्षा के नियमों का पालन नहीं करेगी, आम जनता को प्रेरित नहीं कर सकती।”
टीमवर्क और जनविश्वास पर दिया गया जोर
गोष्ठी के अंत में एसपी ने सभी अधिकारियों को टीम भावना से काम करने और आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और सुरक्षा का भाव मजबूत करने की अपील की।
इस तरह की सघन बैठकों और निर्देशों से साफ है कि जिले की पुलिस अब सक्रियता और जवाबदेही के साथ काम कर रही है — जिसका सीधा लाभ आम नागरिकों को मिल रहा है।