बिहार के विकास की हुंकार: 20 जून को सिवान से गरजेंगे पीएम मोदी
नीतीश, मांझी, चिराग और सम्राट भी होंगे मंच पर मौजूद; एनडीए ने शुरू किया जनसंपर्क अभियान

सिवान | संवाददाता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहुप्रतीक्षित रैली को लेकर सिवान में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। 20 जून को पचरूखी प्रखंड के जसौली मैदान में होने वाली इस रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा सिवान कार्यालय में बुधवार को एक अहम बैठक हुई। बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में रैली की तैयारी और रणनीति को अंतिम रूप दिया गया।

बैठक के बाद मंगल पांडेय ने एनडीए प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह प्रचार रथ जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों और गांवों में भ्रमण कर लोगों को रैली में शामिल होने का आमंत्रण देगा।

प्रधानमंत्री की रैली बिहार के विकास की नई लकीर खींचेगी
मीडिया को संबोधित करते हुए मंत्री मंगल पांडेय ने कहा, “सारण की धरती पर जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा और सम्राट चौधरी एक मंच पर आएंगे, तब यह केवल एक रैली नहीं बल्कि बिहार के भविष्य का रास्ता तय करने वाला क्षण होगा।”

उन्होंने बताया कि रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी बिहार को बड़ी संख्या में विकास योजनाओं की सौगात देंगे। इसमें सड़क, रेल, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे से जुड़ी कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जाएगा।

गांव-गांव जाकर मिलेगा निमंत्रण, कार्यकर्ता जोश में
एनडीए कार्यकर्ता पंचायत स्तर तक पहुंचकर लोगों को व्यक्तिगत निमंत्रण पत्र दे रहे हैं। भाजपा के प्रचार रथ के जरिए रैली की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाई जा रही है। कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है, और सभी मिलकर इस रैली को ऐतिहासिक बनाने में जुटे हैं।

राजनीतिक एकजुटता का संदेश देगी रैली
यह रैली केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि एनडीए की एकजुटता और बिहार में विकास की प्रतिबद्धता का प्रतीक बनकर सामने आएगी। मंत्री मंगल पांडेय ने कहा, “हम सबने संकल्प लिया है कि 20 जून की यह रैली न केवल सिवान, बल्कि पूरे बिहार की सबसे बड़ी और ऐतिहासिक रैली होगी।”

बैठक में शामिल रहे कई दिग्गज
बैठक में प्रदेश महामंत्री अशोक साहनी, उपाध्यक्ष नंद प्रसाद चौहान, मंत्री लाल बाबू कुशवाहा, जिला प्रभारी अखिलेश कुमार सिंह, पूर्व सांसद मनोज कुमार सिंह, ओम प्रकाश यादव, संजय पांडेय, अनुराधा गुप्ता, श्रवण कुमार सिंह, सौरव कुशवाहा समेत कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

Leave a Comment