siwan-nautan-shastra-satyapan-abhiyan-2025

विधानसभा चुनाव को लेकर नौतन में शस्त्र सत्यापन अभियान शुरू

नौतन थाना परिसर में 27 मई से 2 जून तक शस्त्रों का भौतिक सत्यापन चल रहा है। पहले दिन कुल 12 लाइसेंसी शस्त्रधारकों ने अपने शस्त्रों की जांच करवाई। यह अभियान विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए किया जा रहा है।

कुल 122 शस्त्रधारकों का सत्यापन किया जाएगा

थाना क्षेत्र में कुल 122 लोगों को शस्त्र लाइसेंस दिया गया है। थानाध्यक्ष उमेश कुमार पासवान और अंचलाधिकारी शशि कुमारी के निर्देशन में यह अभियान पूरा किया जाएगा। सभी लाइसेंसधारकों से अपील की गई है कि वे समय पर अपने शस्त्रों का सत्यापन कराएं।

अपराध नियंत्रण के लिए कड़ी कार्रवाई की चेतावनी

पुलिस प्रशासन ने कहा है कि जो भी लाइसेंसधारी अपने शस्त्रों का सत्यापन तय समय के भीतर नहीं कराएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह कदम क्षेत्र में बढ़ रहे अपराधों पर नियंत्रण पाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

Leave a Comment