दो हिरासत में, सुबह बथान पहुंचे परिजन चीख पड़े, पत्नी और बच्चे शव से लिपटकर रोते रहे; गांव में फैली सनसनी
जिले के दरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरहर गांव में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 52 वर्षीय नंदलाल राम की सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। खून से लथपथ शव जब उनके बथान पर पड़ा मिला तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि हत्या किसी भारी और नुकीले हथियार से की गई है, क्योंकि उनके सिर, आंख, नाक, गले और होठों पर गहरे जख्म के निशान पाए गए हैं।
बथान पहुंचते ही दिखा खौफनाक मंजर, चीखने लगे परिजन
सुबह जब परिजन रोज की तरह बथान पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि नंदलाल राम खून से सना हुआ बिस्तर पर पड़ा है। यह दृश्य देखकर उनकी चीख निकल गई। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर इकट्ठा हो गए। हर किसी की आंखों में डर और आक्रोश था। पत्नी हेमा देवी बार-बार बेहोश हो रही थीं, जबकि तीनों बच्चे – अमरजीत, इंद्रजीत और निशा – शव से लिपटकर फूट-फूटकर रो रहे थे। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
यह भी पढ़ें –