सीवान।
श्रीनगर से अंगोंता गांव तक जाने वाला प्रमुख ग्रामीण सड़क मार्ग अब पूरी तरह से दुरुस्त हो चुका है। महज 15 दिन पहले इस मार्ग की मरम्मत पूरी की गई थी और अब यह न केवल बेहतर दिखने लगा है, बल्कि यात्रा अनुभव भी पहले से कहीं अधिक आरामदायक हो गया है।
इस सड़क से गुजरने वाले प्रमुख गांवों—लखराँव, जियाय, कालिंजरा, खालिसपुर, कर रुआ और पचलखी—के लोगों को पहले भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। जगह-जगह बने गड्ढे, टूटे हिस्से और धूल भरे रास्तों ने आवाजाही को बेहद कठिन बना दिया था। लेकिन अब इन समस्याओं का समाधान हो चुका है।
स्थानीय लोगों को मिली राहत
कर रुआ निवासी शैलेश कुमार ठाकुर ने बताया कि सड़क की हालत पहले बहुत खराब थी, बाइक चलाना भी जोखिम भरा था, लेकिन अब यह मार्ग पूरी तरह समतल और मजबूत हो चुका है। वीरेंद्र सिंह का कहना है कि सड़क बनने से स्थानीय परिवहन में न केवल आसानी आई है, बल्कि लोगों की दैनिक गतिविधियों पर भी सकारात्मक असर पड़ा है।
सरावे के नीतीश बोले – बच रहा समय
सरावे गांव के निवासी नीतीश कुमार ने बताया कि पहले यात्रा में अधिक समय लगता था, लेकिन अब सड़क बेहतर होने से स्कूल, अस्पताल और बाजार तक जल्दी पहुंचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह सड़क अब क्षेत्र के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
ट्रैफिक में नहीं हो रही कोई परेशानी
इस मार्ग पर फिलहाल ट्रैफिक सुचारू रूप से चल रहा है। सड़क की चौड़ाई पर्याप्त है, जिससे दोपहिया से लेकर चारपहिया वाहनों तक को आसानी से गुजरने में कोई समस्या नहीं हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि यह मार्ग अब जिले के बेहतर ग्रामीण मार्गों में गिना जाने लगा है।
गांवों की बेहतर कनेक्टिविटी
इस सड़क के निर्माण से जुड़ने वाले गांव—लखराँव, जियाय, कालिंजरा, खालिसपुर, कर रुआ और पचलखी—अब कस्बों और मुख्य बाजारों से सीधे जुड़ गए हैं। इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी और ग्रामीणों को रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंचने में आसानी होगी।
प्रशासन को मिला ग्रामीणों का समर्थन
स्थानीय ग्रामीणों ने इस निर्माण कार्य की सराहना करते हुए प्रशासन को धन्यवाद दिया है। लोगों ने उम्मीद जताई है कि इसी तरह अन्य जर्जर ग्रामीण सड़कों की भी मरम्मत शीघ्र होगी, जिससे पूरे क्षेत्र की कनेक्टिविटी और विकास को गति मिल सकेगी।