बसंतपुर (सीवान): शुक्रवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में कन्हौली गांव के रहने वाले ज्योवाला सिंह की जान चली गई। वह बसंतपुर से मजदूरी कर अपने घर लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसा एनएच-227ए पर कन्हौली पेट्रोल पंप के पास हुआ।
हादसे के बाद मौके पर ही मौत, चालक वाहन लेकर फरार
टक्कर इतनी तेज थी कि ज्योवाला की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिवान सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक वाहन लेकर फरार हो गया।
घर का सहारा था ज्योवाला, दो मासूम बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
30 वर्षीय ज्योवाला सिंह अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। वह चार भाइयों में सबसे बड़ा था और रोज बसंतपुर जाकर मजदूरी करता था। उनके दो छोटे बच्चे हैं — गुनगुन (3 साल) और लड्डू (2 साल)। उनकी पत्नी गुड़िया देवी सदमे में हैं और लगातार रो रही हैं।
गांव में पसरा मातम, हर आंख नम
गांव में इस घटना के बाद से मातमी सन्नाटा छाया है। ग्रामीणों का कहना है कि ज्योवाला बहुत मेहनती और जिम्मेदार इंसान था। उसकी मौत से पूरा गांव दुखी है और हर कोई परिवार को सांत्वना दे रहा है।
पुलिस ने शुरू की जांच, स्कॉर्पियो चालक की तलाश जारी
बसंतपुर थाना पुलिस ने अज्ञात स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी की पहचान की कोशिश कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।