महागठबंधन प्रत्याशी राजकुमार विद्यार्थी के नेतृत्व में महिलाओं और कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प
गड़खा में निकली जागरूकता रैली
गड़खा विधानसभा के गड़खा शहर में आज माई-बहन मान योजना, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने एक जागरूकता रैली का आयोजन किया। इस रैली का नेतृत्व महागठबंधन से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी राजकुमार विद्यार्थी ने किया।
हजारों की संख्या में महिलाएं और कार्यकर्ता शामिल
रैली बसंत रोड से शुरू होकर शहीद चौक तक पहुंची, जहां शहीद इंद्रदेव चौधरी के स्मारक पर सभी कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और आशीर्वाद लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं और कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।
शिक्षा और रोजगार पर बड़ा ऐलान
राजकुमार विद्यार्थी ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. जगलाल चौधरी जी ने देश की आजादी के लिए मेडिकल की पढ़ाई छोड़ दी थी। उनके पुत्र इंद्रदेव चौधरी भी देश के लिए शहीद हो गए। अब उनके अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए गड़खा की धरती पर एक मेडिकल कॉलेज और राष्ट्रीय स्तर का डिजिटल प्रशिक्षण संस्थान खोलने का संकल्प लिया गया है।
नारे और संकल्पों से गूंजा शहीद चौक
सभा के दौरान “जगलाल चौधरी अमर रहें” और “इंद्रदेव चौधरी अमर रहें” जैसे नारों से माहौल गूंज उठा। उपस्थित लोगों ने राजकुमार विद्यार्थी को भारी मतों से जिताने का संकल्प लिया। साथ ही, यह भी तय किया कि अब “रोटी, कपड़ा और मकान” की जगह “शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार” को प्राथमिकता दी जाएगी।
इन नेताओं की रही उपस्थिति
इस कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष बच्चू प्रसाद वीरू, डॉ. आजाद अहमद, दीपक शर्मा, अनीश अंसारी, गणेश कुमार, अभिमन्यु राय, रामनुज राय, बिक्की कुमार, धनेश राय, पार्वती देवी, स्नेहा कुमारी, आफरीन खातून और तमन्ना खान समेत कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।