Jan Ashirwad yatra in siwan

महाराजगंज में पूर्व मंत्री मुकेश सहनी की वीआईपी पार्टी ने शुरू की “जन आशीर्वाद यात्रा”

पार्टी के राष्ट्रीय सचिव नीतीश कुमार द्विवेदी ने मौनिया बाबा के प्रांगण से ली क्षेत्र परिवर्तन की शपथ

जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ

महाराजगंज। बिहार के पूर्व मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक मुकेश सहनी की पार्टी ने महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में 1 जून से 15 जून तक चलने वाली “जन आशीर्वाद यात्रा” का शुभारंभ किया। इसका उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय सचिव नीतीश कुमार द्विवेदी ने पवित्र मौनिया बाबा के प्रांगण से किया। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए अपनी भावनाएं और संकल्प भोजपुरी में साझा किए।

क्षेत्र के विकास का संकल्प

नीतीश कुमार द्विवेदी ने कहा कि महाराजगंज के लोगों को अब तक विकास के नाम पर केवल छल किया गया है। न कोई यूनिवर्सिटी बनी, न बड़ा अस्पताल और न ही क्षेत्र को जिला घोषित किया गया। उन्होंने कसम खाई कि महाराजगंज को तब तक बदला नहीं जाएगा जब तक पूरी मेहनत नहीं होगी।

बेहतर शिक्षा और रोजगार का वादा

उन्होंने यह भी कहा कि महाराजगंज के बच्चों को बेहतर शिक्षा की सुविधा स्थानीय स्तर पर दी जाएगी और नौकरी के अवसर पैदा किए जाएंगे। हर घर, हर पंचायत, हर गांव तक पहुंच कर समस्याएं समझकर उनका समाधान किया जाएगा।

Jan Ashirwad yatra in siwan

मौनिया बाबा मेले को राजकीय दर्जा दिलाने का प्रयास

नीतीश द्विवेदी ने बताया कि उन्होंने मौनिया बाबा मेले को राजकीय मेला घोषित कराने में सफलता हासिल की है। यदि राज्य स्तर पर मान्यता न मिली तो राष्ट्रीय स्तर पर दर्जा दिलाने के प्रयास जारी रहेंगे। महाराजगंज के लिए और भी बहुत कुछ करने की योजना है।

मुकेश सहनी को आभार

पूर्व मंत्री मुकेश सहनी को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि सहनी जी ने बिना जातीय भेदभाव के काम करने का अवसर दिया है, जिसका वे पूरी निष्ठा से पालन करेंगे।

15 दिन की यात्रा का संकल्प

अंत में नीतीश द्विवेदी ने स्पष्ट किया कि यह 15 दिनों की यात्रा हर पंचायत, मोहल्ला और गांव में जाकर लोगों की समस्याओं को समझने और उनका समाधान करने का वादा है। यह यात्रा सिर्फ प्रचार नहीं, बल्कि बदलाव का संकल्प है।

Leave a Comment