स्ट्रीट स्पार्टम ने किंग वॉरियर्स को 55 रन से हराया
हसनपुरा (सीवान) – नगर पंचायत प्रीमियम लीग ट्रॉफी सीजन-1 का शानदार आगाज़ रविवार को हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन प्रखंड मुख्यालय के पीछे मैदान में उप चेयरमैन प्रतिनिधि सोनू सर और अन्य जनप्रतिनिधियों ने फीता काटकर किया।
कप्तान नाहिद की तूफानी पारी
पहले मुकाबले में स्ट्रीट स्पार्टम बनाम किंग वॉरियर्स आमने-सामने थे। स्ट्रीट स्पार्टम के कप्तान नाहिद इकबाल ने सिर्फ 18 गेंदों में 50 रनों की तूफानी पारी खेली। उनकी टीम ने 12 ओवर में 153 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।
किंग वॉरियर्स 98 रन पर सिमटी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग वॉरियर्स की टीम दबाव में नजर आई। एक के बाद एक विकेट गिरते गए और पूरी टीम 11वें ओवर में 98 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह स्ट्रीट स्पार्टम ने 55 रन से यह मैच जीत लिया।
गुफरान को मिला मैन ऑफ द मैच
स्ट्रीट स्पार्टम के गुफरान के ऑलराउंड खेल ने सभी का ध्यान खींचा। उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सोनू सर द्वारा दिया गया।
अंपायरिंग की भूमिका में अकबर अली और शाहिद अली रहे, जबकि कमेंट्री सरपंच तौहीद जिया, बुधन तिवारी और काशिफ अली ने की। स्कोरिंग अफसर ने संभाली।
दर्शकों में दिखा जोश
मैच के दौरान स्थानीय दर्शकों में ज़बरदस्त उत्साह देखने को मिला। सभी ने खिलाड़ियों की तालियों से हौसला बढ़ाया। टूर्नामेंट का यह आगाज़ बेहद जोशीला और यादगार रहा।