गोपालगंज। शहर के बंजारी मोड़ स्थित ज्ञानलोक के छात्रों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। हाल ही में घोषित दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणामों में हमारे छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने माता-पिता, शिक्षकों और विद्यालय का नाम रौशन किया है। आयुष, सिमरन,पल्लवी राज ने क्रमश 95% अंक प्राप्त किए हैं। वहीं नवोदय विद्यालय में रवि, अर्चित और माधव हुआ है। सैनिक स्कूल कि प्रवेश परीक्षा में रजनीश, तेजप्रकाश, रविशंकर, अमन, मोहातशण रजा, अवनीश सोनी, अभिनंदन, दीक्षा किरण, प्रतीक्षा ओझा, सुहाना, साक्षी, आयुष, रीया, समीक्षा और प्रांजल सफलता प्राप्त किया है। सिमुलतला आवासीय विद्यालय में छात्रों का चयन जो उनके शैक्षणिक उत्कृष्टता का परिचय देता है। विद्यालय के निदेशक सविता यादव एवं प्राचार्य डाॅ अनुराग और शिक्षकों की ओर से सभी सफल छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं दी गई है।