गोपालगंज। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जून को 11.30 बजे राजस्थान के पलाना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। विदित हो कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत थावे जंक्शन भी शामिल है। थावे डीसीआई विशाल कुमार सिंह ने बताया कि 22 जून को थावे जंक्शन पर प्रधानमंत्री द्वारा विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग से होने वाले उद्घाटन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना सांसद,विधायक और जनप्रतिनिधि को दी गई है। जबकि थावे जंक्शन पर कार्यक्रम की शुरुआत 9.30 बजे से की जायगी। इस दौरान जनप्रतिनिधि द्वारा भी सभा को सम्बोधित किया जायेगा।