gopalganj crime news latest

गोपालगंज में हुई गोलीबारी की घटना का पुलिस ने किया उद्वेदन, हथियार के साथ पांच गिरफ्तार

गोपालगंज। नगर थाना क्षेत्र के आजाद नगर मोहल्ले में 15 मई की रात एक शॉपिंग मॉल के बाहर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग मामले का पुलिस ने उद्वेदन कर दिया है।

इस घटना के पीछे जमीन विवाद सामने आया है। नगर थाने की पुलिस ने इस मामले में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से एक देसी कट्टा,एक गोली, बाइक और मोबाइल बरामद किया गया है।

सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि नगर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर के नेतृत्व में गठित टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की है। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि दो भाइयों के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। उसी रंजिश में एक भाई ने अपने ही सगे भाई की हत्या के लिए दो लाख रुपये की सुपारी दी थी।

गिरफ्तार आरोपी माझागढ़ थाना क्षेत्र के भोजपुरवा और प्रतापपुर के समीम आलम, मुराद अली, राजिक हसन उर्फ गुडु, गुलाब हुसैन,प्रताप हुसैन के रहने वाले हैं। इसके अलावा थावे थाना क्षेत्र के उदन्तराय के बगरा गांव अनुज पाण्डेय को भी गिरफ्तार किया गया है। इन सभी का अपराधिक इतिहास रहा है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Leave a Comment