गंडक नदी में डूबे दो अन्य किशोरों का शव तिसरे दिन हुआ बरामद

गंडक नदी में डूबे दो अन्य किशोरों का शव तिसरे दिन हुआ बरामद

घटनास्थल से डेढ़ किलोमीटर दूर मिला मंजीत का शव, वही कृष्ण का शव डुमरिया घाट से हुआ बरामद

गोपालगंज के बिशंभरपुर थाना क्षेत्र के काला मटिहिनिया गांव के पास बुधवार की दोपहर गंडक नदी में नहाते समय तीन किशोर डूब गए थे। शुक्रवार को नदी में डूबे दो अन्य किशोरों का शव बरामद किया गया। मनजीत का शो घटनास्थल से डेढ़ किलोमीटर दूर बेतिया जिले के नौतन थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव के पास से बरामद किया गया वही कृष्ण का शव डुमरिया घाट से एसडीआरएफ की टीम ने बरामद किया। इसके पूर्व गुरुवार को नदी में डूबे आकाश कुमार का शव घटनास्थल से 1.5 किलोमीटर दूर बेतिया जिले के नौतन थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव के पास से बरामद किया गया था। मृतकों की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के खेम मटिहिनिया गांव मुन्ना यादव के 15 वर्षीय पुत्र मंजीत यादव और सुशील यादव के 13 वर्षीय पुत्र कृष्ण यादव के रूप में की गई। शव मिलने के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया। परिजन रो रो के बेहाल हो रहे थे। 


शुक्रवार की सुबह एसडीआरएफ की दो टीमों के द्वारा गंडक नदी में तलाशी अभियान शुरू किया गया। एक टीम के द्वारा घटनास्थल के आसपास अपना अभियान शुरू किया, वहीं दूसरी टीम के द्वारा जिले के डुमरिया घाट पुल के पास से अभियान शुरू किया गया। दोनों टीमों के द्वारा नदी में डूबे दो अन्य किशोरों का शव बरामद कर लिया गया। डुमरिया घाट टीम के द्वारा कृष्ण कुमार का शव बरामद किया गया। वहीं दूसरी टीम के द्वारा मंजीत यादव का शव बरामद किया गया।


बिदित हो कि बुधवार की दोपहर तीनों दोस्त नदी पारकर तरबूज तोड़ने जा रहे थे। रास्ते में उन्होंने नदी में नहाना शुरू किया। इसी दौरान एक किशोर गहरी खाई में चला गया और डूबने लगा। उसे बचाने की कोशिश में दो अन्य किशोर भी डूबने लगे।आसपास के लोगों ने बच्चों को डूबते देखा और शोर मचाया। परिजनों को सूचना दी गई। लेकिन जब तक परिजन मौके पर पहुंचे, तीनों किशोर नदी में लापता हो चुके थे। डूबे तीनों किशोरों कि पहचान खेम मटिहिनिया गांव के निवासी मुन्ना यादव के 15 वर्षीय पुत्र मंजीत यादव, सुभाष यादव के 14 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार और सुशील यादव के 13 वर्षीय पुत्र कृष्ण यादव के रूप में हुई हैं।

Leave a Comment