कैफ हत्याकांड: सिसई

कैफ हत्याकांड: सिसई पहुंचे एसपी, पुलिस को जांच तेज करने का निर्देश

घटनास्थल का लिया जायजा, एसडीपीओ और थानाध्यक्ष से की अहम बिंदुओं पर चर्चा, जल्द खुलासे का दावा


गोपालगंज | भोरे थाना क्षेत्र के सिसई गांव में हुए चर्चित कैफ हत्याकांड की जांच में तेजी लाने के लिए शनिवार रात पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित खुद सिसई पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया और केस के अनुसंधानकर्ता (आईओ) से ताजा अपडेट लिया।

एसपी दीक्षित ने मौके पर मौजूद एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता और भोरे थानाध्यक्ष आरबी राय से पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जांच पूरी तरह निष्पक्ष और त्वरित होनी चाहिए ताकि पीड़ित परिवार को जल्द न्याय मिल सके।

एसपी ने कहा कि हत्याकांड की जांच हर कोण से की जा रही है। जो भी दोषी होंगे, उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा और सच्चाई सबके सामने लाई जाएगी।

गांव में पुलिस की लगातार मौजूदगी से माहौल तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है। ग्रामीणों ने भी पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की है। गौरतलब है कि इस हत्याकांड को लेकर इलाके में गुस्से और दहशत का माहौल है।

Leave a Comment