गोपालगंज में दो पक्षो में हुई मारपीट,आठ घायल

गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के कबिलासपुर गांव में दो पक्षो में जमकर मारपीट हो गई।

इस मारपीट की घटना में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में हुआ। दोनों पक्षो द्वारा 19 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई गई है।

विवाद का कारण जमीनी विवाद बताया जाता है। एक पक्ष के लीलावती देवी ने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि गुरुवार के दिन मे अपने पति शंकर लाल साह और बच्चों के साथ मवेशी रखने के लिए कर्कट का शेड बनवा रही थी। उसी दौरान मेरे पट्टीदार रामप्रवेश साह सहित अन्य लोग आकर मारपीट कर घायल कर शेड को तोड़ दिए। बचाने आए मेरे पति शंकर लाल साह, गुड्डू साह, मुकेश साह,  अशर्फी साह और बादामी देवी को भी मारपीट कर घायल कर दिए। जिसको लेकर लीलावती देवी ने थाने में रामप्रवेश साह, पुष्पा देवी, अनुराग कुमार, किशोरी देवी, राहुल कुमार, सोनू कुमार, ज्योति कुमारी, पिंकी कुमारी, काजल कुमारी, ज्ञानती साह, अवधकिशोर गुप्ता,बृजकिशोर गुप्ता और अर्जुन गुप्ता सहित एक दर्जन से अधिक लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी कराई है।

वहीं दूसरे पक्ष के पुष्पा देवी ने आरोप लगाया है कि मेरे खतिहानी जमीन पर मेरे पट्टीदार शंकर साह सहित अन्य लोग कर्कट का घर बनवा रहे थे। मना करने पर मुझे और मेरे पति रामप्रवेश गुप्ता को मारपीट कर घायल कर गले में का सोने का चेन छीन लिए। इसको लेकर पुष्पा देवी के द्वारा थाने में अर्जुन उर्फ गुड्डू साह, मुकेश साह,अशर्फी साह, शंकर साह, बादामी देवी और लीलावती देवी सहित छह लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस दोनों पक्षो के द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिक के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षो से एक-एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कबिलासपुर गांव के अर्जुन गुप्ता और अशर्फी साह है। पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार दोनों आरोपियों को शनिवार को न्यायिक रियासत में जेल भेज दिया।

Leave a Comment