gopalganj news 19 may

अपराधियों ने व्यक्ति को चाकू से घायल कर 50 हजार रुपये व सोने की चेन लूटी

मांझागढ़ (गोपालगंज)। सोमवार की शाम मांझागढ़ थाना क्षेत्र के सेखपुरा गांव के पास बाइक सवार चार अपराधियों ने एक व्यक्ति को चाकू मारकर घायल कर दिया और उससे 50 हजार रुपये नकद तथा करीब दो भर सोने की चेन लूट ली। घटना के बाद घायल व्यक्ति ने तुरंत डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही मांझागढ़ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच शुरू कर दी। घायल की पहचान छितौली गांव निवासी अवधेश साह के रूप में हुई है, जो अपने ससुराल गिट्टी-बालू खरीदने जा रहे थे।

बताया जा रहा है कि अवधेश साह अपने घर से 50 हजार रुपये लेकर निकले थे। जैसे ही वे सेखपुरा गांव के समीप पहुंचे, पहले से घात लगाए बैठे बाइक सवार चार बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। चाकू से घायल कर उन्होंने नकदी और सोने की चेन लूट ली और मौके से फरार हो गए।

घायल अवधेश साह को स्थानीय लोगों की मदद से मांझा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और अपराधियों की पहचान में जुटी है।

Leave a Comment