गोपालगंज। सदर प्रखण्ड के बसडिला स्थित सीबीएसई पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई द्वारा आयोजित दसवीं बोर्ड परीक्षा 2025 में शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रौशन किया है। परीक्षा परिणाम बुधवार को जारी किया गया, जिसमें स्कूल का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा है ।
स्कूल की छात्रा अक्षरा कुमारी ने 97.4% अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है। अक्षरा की इस सफलता से स्कूल प्रबंधन, शिक्षक और अभिभावक बेहद उत्साहित हैं। स्कूल में जश्न का माहौल है। परीक्षा में कुल 150 छात्रों ने भाग लिया, जिनमें से 40 छात्रों ने 90% से अधिक अंक अर्जित किए है। सागर प्रताप सिंह – 96%,कौशिक राज – 95%,हिमांशु कुमार – 94.8%,ऋषभ सोनी 94.4%, घनश्याम – 93.4%,रितिका श्रीवास्तव – 93.6%,हिमांशु देव – 93.4%,आर्यन गुप्ता -93.2%, आयत रौशनी -93.2%,प्रियांशु कुमार सिंह – 93.2%,अभय कुमार – 93%, गौरव चौबे – 93%,प्रिंस राज – 92.8%,श्वेता मौर्य – 92.4%,आर्यन प्रजापति – 92.2%,रौशन कुमार 91.6%,अंकित कुमार – 91.4%, रिशांत राज -91.6%,अनुष्का राज – 91%,शिरीन शमामा – 91.8%, समीर रहमान अंसारी – 91.4%,श्रेया कुमारी गुप्ता -91.4%,आयुष कुमार 91.2%, दीपांशु कुमार सिंह – 91.2%,धुरु प्रजापति और गरिमा चौबे – 91%,विवेक कुमार – 91.6%,सुनीति कुमारी – 90.4%,उज्जवल कुमार श्रीवास्तव व जेनिथ कुमार -90.6% अंक प्राप्त किए हैं।
विद्यालय के निदेशक जितेंद्र प्रसाद ने छात्रों की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इतनी बड़ी संख्या में छात्रों का 90% से अधिक अंक प्राप्त करना विद्यालय के लिए गर्व की बात है। यह उपलब्धि छात्रों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है।”