9 महीनों में 3,326 लोगों का हुआ इलाज, मिल रही मुफ्त दवाएं और जांचे
सिवान (पचरुखी) – सहलौर गांव के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (HWC) को नया भवन मिलने के बाद से यहां स्वास्थ्य सुविधाओं में जबरदस्त सुधार हुआ है। अब मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अक्टूबर 2024 से मई 2025 के बीच इस सेंटर पर कुल 3,326 मरीजों का इलाज किया गया है।
बुजुर्ग बोले – अब इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता
72 वर्षीय मुख़्तार सिंह बताते हैं,
“पहले हमें इलाज के लिए सिवान या महाराजगंज जाना पड़ता था, लेकिन अब गांव में ही अच्छी सुविधा मिल रही है। यह सेंटर हमारे लिए वरदान है।”
38 वर्षीय महिला पुतुल देवी ने कहा,
“यहां की सीएचओ सपना कुमारी बहुत ही विनम्र और सहयोगी हैं। उनका व्यवहार देखकर आधी बीमारी तो वैसे ही ठीक हो जाती है।”
पहले बदहाल था भवन, अब साफ-सुथरा और सुविधा से भरपूर
पहले सेंटर की हालत जर्जर थी। न मरीजों के बैठने की जगह थी और न ही दवाओं के लिए समुचित स्टोर। लेकिन अब नया भवन साफ-सुथरा है, जहां मरीजों और स्वास्थ्यकर्मियों दोनों के लिए बेहतर माहौल है। गर्मी, सर्दी और बारिश से बचने की पूरी व्यवस्था है।
आसपास के 7,420 लोगों को मिल रही सेवा
सीएचओ सपना कुमारी ने बताया कि यह हेल्थ सेंटर वर्तवलिया, निजामपुर, सहलौर हाता, हरिजन टोला, नोनिया टोला और मिनी वर्तवलिया जैसे गांवों की 7,420 की आबादी को कवर करता है। यहां पर अब
- 151 प्रकार की दवाएं उपलब्ध हैं।
- 14 तरह की जांचें मुफ्त की जा रही हैं, जैसे –
- रक्त जांच
- ब्लड ग्रुप
- शुगर
- ब्लड प्रेशर
- डेंगू
- टीबी
- एचआईवी
- हेपेटाइटिस
- यूरिन प्रेग्नेंसी
- सिफलिस
- पानी की जांच आदि।
100% मुफ्त दवा और जनसहभागिता भी
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रिंस अभिषेक ने बताया कि पंचायत स्तर पर अब शत-प्रतिशत निःशुल्क दवाएं दी जा रही हैं। साथ ही, हर सेंटर पर जन आरोग्य समिति बनाकर गांव वालों की सहभागिता भी सुनिश्चित की गई है।
सहलौर HWC को नया भवन मिलने से न केवल मरीजों को बेहतर इलाज मिल रहा है, बल्कि स्वास्थ्यकर्मियों के लिए भी यह सुविधाजनक हो गया है। अब यह सेंटर ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा का एक मजबूत उदाहरण बनकर उभरा है।