बिहार के टॉपर्स में शामिल हुए फुलवरिया के छात्र, ऑल इंडिया रैंक 71 तक पहुंचे
सिटी रिपोर्टर फुलवरिया
फुलवरिया प्रखंड के मिश्र बतरहा बाजार स्थित न्यू ज्ञानलोक कॉम्पिटिशन स्कूल ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्टता का परचम लहराया है. |रक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा सत्र 2025-26 में विद्यालय के सभी 90 में 90 छात्रों ने सफलता प्राप्त कर एक नया इतिहास रच दिया |
सिटी रिपोर्टर फुलवरिया
फुलवरिया प्रखंड के मिश्र बतरहा बाजार स्थित न्यू ज्ञानलोक कॉम्पिटिशन स्कूल ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्टता का परचम लहराया है. |रक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा सत्र 2025-26 में विद्यालय के सभी 90 में 90 छात्रों ने सफलता प्राप्त कर एक नया इतिहास रच दिया |
इस उपलब्धि पर मंगलवार को विद्यालय परिसर में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया |
समारोह के मुख्य अतिथि इंस्पेक्टर वैभव कुमार, दरोगा अमन कुमार तथा स्कूल के प्रबंध निदेशक श्री पंचालाल गुप्ता ने सफल छात्रों को मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया | छात्रों ने इस परीक्षा में उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए 300 में 291, 290, 288 अंक हासिल किए और 97% से अधिक अंक लाकर ऑल इंडिया रैंक 71 तथा बिहार टॉपर की सूची में अपना स्थान सुनिश्चित किया | इन छात्रों का चयन देश के प्रतिष्ठित सैनिक स्कूलों जैसे गोपालगंज, तिलैया, नालंदा, झाँसी, मेरठ एवं मैनपुरी में हुआ है.
इन स्कूलों में प्रवेश के लिए सामान्यतः 80% से अधिक अंक की आवश्यकता होती है. जो इन सभी बच्चों ने हासिल कर दिखाया है. ये छात्र भविष्य में लेफ्टिनेंट, आईपीएस, आईएएस, डॉक्टर और वैज्ञानिक बनकर राष्ट्र की सेवा करेंगे
विद्यालय के निदेशक श्री गुप्ता ने कहा कि छोटे बच्चों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में सफल कराना एक अत्यंत कठिन, लेकिन ईमानदारी और समर्पण से भरा कार्य है | उन्होंने इस सफलता के लिए शिक्षकों, छात्रों, अभिभावकों और शुभचिंतकों को धन्यवाद ज्ञापित किया
इस सत्र में विद्यालय के सफल बच्चे
05 छात्र राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल,
06 छात्र सिमुलतला विद्यालय मुख्य परीक्षा,
17 छात्र नवोदय विद्यालय तथा
90 छात्र सैनिक स्कूल में सफल रहे हैं
न्यू ज्ञानलोक कॉम्पिटिशन स्कूल निरंतर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए समर्पित रहा है और आगे भी पूरी निष्ठा से कार्य करता रहेगा | विद्यालय ने पूर्व में भी सिमुलतला, नवोदय, CHS बनारस एवं अन्य राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में सफलता पाई है | अब एक बार फिर, नई ऊर्जा और स्फूर्ति के साथ विद्यालय की टीम बच्चों के सुनहरे भविष्य को संवारने हेतु तैयार है | इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक व सफल छात्रों के अभिभावक उपस्तिथ रहे।