अनियंत्रित ट्रैक्टर के चपेट में आने से बच्चों की हुई मौत, चालक गिरफ्तार

गोपालगंज के श्रीपुर थाना क्षेत्र के माधोमठ गांव में खेल रहे एक 9 वर्षीय बच्चे को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने टक्कर मार दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज मामले की जांच में जुट गई है। मृतक की पहचान श्रीपुर थाना क्षेत्र के माधो मठ गांव निवासी सर्वेश गोस्वामी के बेटे ऋषभ कुमार के रूप में की गई।

दरअसल घटना को लेकर बताया जाता है कि ऋषभ कुमार अपने घर से कुछ दूरी पर खेल रहा था। इसी बीच एक अनियंत्रित ट्रैक्टर द्वारा उसे कुचल दिया गया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। जख्मी अवस्था में उसे तत्काल इलाज के लिए फुलवरिया रेफरल अस्पताल में भर्त कराया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जबकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई। फिलहाल इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गई है। बताया जा रहा है कि मृतक मां बाप का इकलौता बेटा था।

Leave a Comment