भरत यादव के घर शादी समारोह के दौरान चोरों ने बोला धावा, दो अन्य घरों में भी दी सेंध
सीवान (बड़हरिया)।
बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़सरा गांव में बीती रात चोरों ने एक ही रात में तीन घरों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया।
जानकारी के अनुसार, गांव के भरत यादव के घर परिवार के सभी सदस्य एक शादी समारोह में शामिल होने बाहर गए थे। इसी दौरान चोरों ने घर में घुसकर गहनों और नकदी समेत करीब पांच लाख रुपये की चोरी कर ली।
चोरी की यह वारदात सिर्फ एक घर तक सीमित नहीं रही। चोरों ने भरत यादव के दो पड़ोसियों के घरों में भी सेंध लगाई और वहां से भी नकदी व जेवरात चोरी कर लिए।
घटना की जानकारी मिलते ही बड़हरिया पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले का मुआयना किया। हालांकि, अब तक किसी भी चोर की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
ग्रामीणों में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर आक्रोश व्याप्त है। लोग पुलिस से रात्रि गश्ती बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।