गोपालगंज में शादी के मंडप से दूल्हे का किन्नरों ने किया अपहरण, 9 घंटे बाद सिवान से कराया गया मुक्त

गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र के साधू चौक के पास रात दो बजे एक शादी समारोह में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई हैं। जहां नाच पार्टी के किन्नरों के द्वारा विवाह के मंडप से दूल्हे का अपहरण कर लिया गया । वहीं दूल्हे का अपहरण करने के बाद किन्नर उसे अपनी गाड़ी से लेकर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले के जांच पड़ताल कर दूल्हे को मुक्त करने के प्रयास में जुट गई। पुलिस की तत्परता से किन्नरों से दूल्हे सोनू कुमार शर्मा को 9 घंटे के बाद सुबह ग्यारह बजे सिवान से मुक्त करा लिया गया।

विदित हो कि जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दिघवा दुबौली निवासी लालबाबु शर्मा के लड़के की बारात नगर थाना क्षेत्र के साधु चौक के पास आई थी। बारातियों के मनोरंजन के लिए लौंडा नाच पार्टी बुलाई गई थी। नाच के दौरान किसी बात को लेकर नाच पार्टी और बारातियों के बीच विवाद शुरू हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट में बदल गया।

मारपीट में नाच पार्टी के सीवान जिले के मुस्कान किन्नर समेत तीन लोग घायल हुए। घायलों में दुल्हन की मां विद्यावती देवी और बहन अनिता देवी भी शामिल हैं। सभी का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। इलाज के बाद मुस्कान किन्नर अपने साथियों के साथ दुल्हन के घर पहुंचा। वहां उन्होंने जमकर उत्पात मचाया। दुल्हन और उसके परिवार के साथ मारपीट की। आरोप है कि नाच पार्टी ने घर से गहने और कीमती सामान भी लूट लिए। विरोध करने पर दूल्हे को पीटा और मंडप से उठाकर अपने साथ ले गए। स्थानीय निवासियों के अनुसार, नाच पार्टी के लोग हिंसक हो गए।

मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि शादी के मंडप से दूल्हे को उठाने की खबर आई थी। लड़के को रिकवर कर लिया गया है। पैसों को लेकर कुछ विवाद था, जिसमें ये घटना हुईं।

Leave a Comment