पटना में पूर्व अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों का प्रदर्शन, समायोजन नहीं होने पर आमरण अनशन की चेतावनी

पूर्व अनौपचारिक शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर भरी हुंकार
गोपालगंज। भूतपूर्व अनौपचारिक सह विशेष शिक्षा अनुदेशक संघ, बिहार के बैनर तले हजरों अनुदेशकों ने गॉधी मैदान, पटना से अपनी मांगों को लेकर हुंकार भरा है। सभा को संबोधित करते हुए अनौपचारिक संघ के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह ने कहा कि शेष बचे भूतपूर्व अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों को समयोजन सरकार यथा शीघ्र कराए। उन्होंने कहा कि हमलोग छ: से चौदह वर्ष के शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा के मुख्य धारा में जोडने का कार्य किए हैं। सरकार ने दिनांक 26.02.2016 के पूर्व न्यायालय गए अनुदेशकों का समायोजन कर चुकी है, लेकिन बाद न्यायालय गए लोगों का समायोजन न्यायालय के आदेश के बाद भी नहीं कर रही हैं।जबकि शेष बचे अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक भी समान योग्यता रखते हैं। इस आघार पर सरकार शेष बचे भूतपूर्व अनौपचारिक सह विशेष शिक्षा अनुदेशकों को शीध्र समायोजन करने की मांग पूरी करे। अन्यथा बाध्य होकर सारे अनुदेशक आमरण अनशन एवं आत्मदाह करने पर उतारू हो जाएगें । जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी। समायोजन नहीं होने के स्थिति में अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक एवं उनके परिवार आगामी विधान सभा चुनाव में सरकार का विरोध करेगी। प्रदर्शन को मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा, सचिव जीवन दास, महासचिव प्रेमचंद पासवान,कोषाध्यक्ष राज कपूर यादव संयोजक सुबोध चौधरी सदस्य बिरेन्द्र यादव, मो० सहाबुद्दीन सहित हजारों अनुदेशक प्रदर्शन में शामिल हुए।

Leave a Comment