गोपालगंज: मीरगंज में चोरी का खुलासा, पुलिस ने 6 चोरों को गिरफ्तार कर नकदी और जेवर बरामद किए

गोपालगंज में पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते छह को किया गिरफ्तार।
चोरी के सामान बरामद


गोपालगंज के मीरगंज थाना क्षेत्र के  नरैनिया में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए चोरी के सामान के साथ छह चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक सोने का नेकलेस, चार जोड़ी पायल,चांदी की 6 बिछिया,चांदी की एक अंगूठी, 35 हजार रूपये नगद एवं तीन मोबाइल बरामद किया गया है। गिरफ्तार चोरों में रंजन कुमार, आदित्य कुमार,अंकित कुमार,सोनू  कुमार,अनुज कुमार और रोहित कुमार शामिल है। मामले की जानकारी हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता के द्वारा दी गई उन्होंने बताया कि चार मई को नरैनिया में चिमनी व्यवसायी मुनमुन शाही के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। इस दौरान पुलिस के द्वारा अनुसंधान के क्रम में सर्विलांस टीम द्वारा कॉल डिटेल की तफ्तीश की गई तो कुछ लोग शक के घेरे में आए। पुलिस ने गहनता से छानबीन की तो वारदात का खुलासा हुआ।

Leave a Comment