डिवाइन पब्लिक स्कूल में सीनियर आईएएस अफसर बनने की राह बताई, बच्चों को दिए सफलता के टिप्स
कृष्ण मुरारी पांडेय। सीवान
जीरादेई प्रखंड के पथारदेई स्थित डिवाइन पब्लिक स्कूल में रविवार को यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में एआईआर 545 प्राप्त करने वाले डॉ. आदित्य कुमार सिंह के सम्मान में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। डॉ. सिंह ने यह उपलब्धि अपने प्रथम प्रयास में हासिल की, जिससे वे क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा बन गए हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के स्वागत से हुई, जिसके बाद उन्होंने छात्रों के साथ संवाद किया। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ अपने अनुभव साझा किए बल्कि UPSC और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता पाने के लिए उपयोगी टिप्स भी दिए।
‘धैर्य और निरंतर अभ्यास ही है सफलता की कुंजी’
कार्यक्रम के दौरान स्कूल के शिक्षक ऋतिक राज ने डॉ. सिंह से उनके संघर्ष, दिनचर्या और रणनीति को लेकर कई सवाल पूछे। डॉ. सिंह ने बताया कि उन्होंने पढ़ाई के प्रति अनुशासन और लक्ष्य के प्रति समर्पण के साथ तैयारी की। उन्होंने छात्रों को समय प्रबंधन, सही मार्गदर्शन, और आत्मविश्वास बनाए रखने की सलाह दी। छात्रों ने भी उनसे उत्साहपूर्वक सवाल पूछे, जिनके जवाब डॉ. सिंह ने बेहद सहजता से दिए।
विशिष्ट अतिथियों की रही गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम में डी.आई.एम.एस. की प्रधानाचार्य श्रीमती रिंकू कुमारी एवं डी.सी.ओ.पी. के प्रधानाचार्य डॉ. एस. गोस्वामी ने भी अपने विचार साझा किए और डॉ. सिंह को बधाई दी। दोनों अतिथियों ने छात्रों को उनके पदचिह्नों पर चलने के लिए प्रेरित किया।
‘डिवाइन ग्रुप’ को मिली एक और उपलब्धि’
कार्यक्रम के अंत में डिवाइन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के अध्यक्ष सुभाष चंद प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह स्कूल के लिए गर्व की बात है कि यहां से पढ़े छात्र अब राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने भविष्य में ऐसे और कार्यक्रमों के आयोजन की बात कही।
इस मौके पर स्कूल की प्रिंसपल शिवानी विक्रम, एडमिन ऑफिसर शशि कुमार, डॉ गणेश दत्त पाठक व अन्य शिक्षकगण, अभिभावक, और बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे। समारोह के अंत में सभी ने डॉ. आदित्य कुमार सिंह को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संचालन शिक्षक अनिल शर्मा ने किया।