मोदी कैबिनेट के मंत्री रामनाथ ठाकुर का विवादित बयान: पत्रकारों को बताया ‘आलसी’

असल पत्रकार तो सुबह 11 बजे के बाद ही उठते हैं” — रामनाथ ठाकुर
सीवान |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में शामिल और केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर बुधवार को एक विवादित बयान देकर सुर्खियों में आ गए। उन्होंने पत्रकारों को ‘आलसी’ बताते हुए कहा कि “जो असली मीडिया कर्मी हैं, वो सुबह 11 बजे के बाद ही उठते हैं।”

यह बयान उन्होंने सीवान स्थित न्यू परिसदन में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की एक बैठक के दौरान दिया। बैठक में जिले के तमाम बड़े नेता और पदाधिकारी मौजूद थे।

जदयू नेताओं की मौजूदगी में दिया बयान

बैठक में जदयू के जिला अध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह, पार्टी नेता विकास कुमार सिंह उर्फ जीसू सिंह, मुख्य प्रवक्ता निकेश चंद्र तिवारी, जिला प्रवक्ता सुनील कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष उमेश ठाकुर, मुर्तजा अली पैगाम, सत्येंद्र ठाकुर, संतोष कुंवर और पूर्व प्रत्याशी बबलू चौहान भी शामिल रहे।

मीडिया पर निशाना, राजनीतिक गलियारों में हलचल

रामनाथ ठाकुर के इस बयान के बाद मीडिया जगत में तीखी प्रतिक्रिया देखी जा रही है। कई पत्रकारों ने इसे अपमानजनक और गैर-जिम्मेदाराना बताया है। वहीं, राजनीतिक हलकों में भी इस टिप्पणी को लेकर हलचल मची हुई है।

अब देखना यह होगा कि बीजेपी और जदयू इस बयान पर क्या रुख अपनाते हैं, और क्या मंत्री ठाकुर अपने बयान पर माफी मांगते हैं या नहीं।

1 thought on “मोदी कैबिनेट के मंत्री रामनाथ ठाकुर का विवादित बयान: पत्रकारों को बताया ‘आलसी’”

  1. वास्तविकता है की प्रेस और पत्रकार आज समाजिक सरोकार को 95%अनदेखा कर के नेताओ की उटपटाग बयान खुद दिलवाते है ताकि सुर्खियां बटोरे,आज किसी भी अखबार के कोई भी पत्रकार जो डायरेक्ट गॉव की खबर क्लेक्ट करने नही जाता है और जो खबर गॉव के कुछ लोग लिख कर देते है तो वो या तो विज्ञापन या नेताओ की तरफ से होता है, गांव की समाजिक सरोकार की खबरो से अखबार और टीवी चाईन्ल पर होने चाहिए वो नदारथ होते है,मुझे नही लगता की मंत्री जी के जो वाक्य आपने लिखा है वो गलत है क्योकि देर रात तक अखबार छपने का काम चलता है इस कारण प्रेस के लोग देर से सोते है और 11बजे दिन मे लगभग उठते है, फिर 1 बजे दिन से काम पर लग जाते है, अब अगर 11बजे दिन मे उठने वाले शब्द को पकड ले तो आलसी शब्द भी आ ही जाएगा, प्रेस के लोग वाकई बहुत मेहनत करते है एक एक शब्दो का विश्लेषण करने मे,
    मंत्री जी आलसी कहे है तो आलस थोडा दिखा देना था खबरो मे,नही लिखते कोई खबर या नही दिखाते आपलोग उनकी खबर, आपलोग तो एक्सप्रेस हो गये लिखने दिखाने मे,

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment