gopalganj bis sutri baithak

बीस सूत्री की बैठक में नल-जल, शिक्षा और आंगनबाड़ी से जुड़े मुद्दों पर हुई चर्चा

सोमवार को मांझा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की प्रखंड स्तरीय पहली बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष अशोक साह ने की। हालांकि अध्यक्ष के लगभग डेढ़ घंटे विलंब से पहुंचने पर सदस्यों ने नाराजगी जाहिर की।

बैठक के दौरान सदस्यों ने विभिन्न जनहित मुद्दों को सदन में उठाया। विद्यालयों में एनजीओ के माध्यम से प्रदान की जा रही मध्याह्न भोजन (एमडीएम) की गुणवत्ता पर सवाल उठाए गए। इस पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार झा ने जानकारी दी कि एमडीएम की निगरानी संबंधित प्रभारी द्वारा की जाती है।

सदस्य अमरेंद्र कुमार बारी, उपेंद्र कुमार और हेमंत कुमार मिश्रा ने राशन वितरण में डीलरों द्वारा की जा रही कटौती का मुद्दा उठाया। जवाब में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि अब पीडीएस दुकानों पर पॉश मशीन के माध्यम से लाभुकों को खाद्यान्न वितरित किया जाता है, जिससे पारदर्शिता बढ़ी है।

प्रखंड में खाद्यान्न भंडारण के लिए गोदाम निर्माण की योजना पर जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी (सीओ) मुन्ना कुमार ने बताया कि उमर मठिया में 2,000 मीट्रिक टन क्षमता वाले गोदाम के लिए भूमि चिन्हित की गई है।

नल-जल योजना की खराब स्थिति को लेकर भी सदस्यों ने चिंता जताई। पीएचईडी के जूनियर इंजीनियर ने बताया कि उनके योगदान के बाद कई वार्डों में नल-जल की शिकायतों का समाधान कराया गया है। पंचायतों से प्राप्त शिकायतों के अनुसार बंद पड़े 99 चापाकलों में से अब तक 77 को ठीक किया जा चुका है।

बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों की बदहाल स्थिति और सीडीपीओ की अनुपस्थिति का मुद्दा भी उठाया गया। इस पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) श्वेता कुमारी ने सदन को योजनाओं की जानकारी दी।

इस बैठक में भाजपा विधायक रामप्रवेश राय, प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) विनीत कुमार, उपाध्यक्ष डॉ. योगेश प्रसाद पटेल, पंचायती राज पदाधिकारी सुष्मिता मिश्रा, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. तारिक अनवर, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी ऋषि कुमार, राकेश कुमार, कल्याण पदाधिकारी समेत कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment