186 दिव्यांग बच्चों के चेहरों पर लौटी मुस्कान

186 दिव्यांग बच्चों के चेहरों पर लौटी मुस्कान

सदर, दरौंदा और मैरवा के संसाधन केंद्रों पर वितरित किए गए सहाय्य उपकरण

सीवान।
शनिवार को सीवान जिला के तीन प्रखंडों—सदर, दरौंदा और मैरवा—में संचालित संसाधन केंद्रों पर 186 दिव्यांग बच्चों के बीच सहाय्य उपकरणों का वितरण किया गया। सर्व शिक्षा अभियान के समावेशी शिक्षा प्रकोष्ठ के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर और वैशाखी जैसे उपकरणों का वितरण कर बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया।

समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों को मिली सुविधा

कार्यक्रम के अंतर्गत प्रखंड दरौंदा में चिन्हित 110 बच्चों में से 70, मैरवा में 71 में से 44 और सिवान सदर में 97 में से 72 बच्चों को उपकरण वितरित किए गए। कुल मिलाकर 186 बच्चों को सहायता प्रदान की गई।

सहाय्य उपकरण पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। परिजनों की आंखों में भी राहत और उम्मीद की चमक दिखाई दी। बच्चों ने अब स्कूल आने-जाने और पढ़ाई में कोई बाधा न होने की खुशी जाहिर की।

डीईओ ने खुद बांटे उपकरण, बच्चों को दिया हौसला

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने खुद बच्चों को उपकरण सौंपे और उन्हें प्रोत्साहित करते हुए कहा, “इन सहाय्य उपकरणों से बच्चे अब विद्यालय नियमित रूप से जा सकेंगे और अपने दैनिक जीवन में स्वतंत्रता और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ेंगे।”

समावेशी शिक्षा समन्वयक और अन्य अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर जिला समावेशी शिक्षा समन्वयक श्री राजीव रंजन, VSS मीडिया प्रभारी श्री हरीश कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह, POE रश्मि रंजन पांडा एवं विभिन्न प्रखंडों के संसाधन शिक्षक उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने बच्चों की जरूरतों को समझते हुए वितरण प्रक्रिया को सरल और सुलभ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

जनसंपर्क पदाधिकारी ने दी जानकारी

जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने जानकारी दी कि समावेशी शिक्षा के अंतर्गत बच्चों को सहाय्य उपकरण प्रदान कर उन्हें शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना राज्य सरकार का प्रमुख लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि यह पहल आगे भी जारी रहेगी ताकि कोई भी बच्चा अपनी अक्षमता के कारण पीछे न रह जाए।

Leave a Comment