गोपालगंज के मीरगंज थाना क्षेत्र में एक रिटायर्ड चौकीदार की हत्या कर दी गई। घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के पचफेंडा गांव की है। मृतक की पहचान गोपाल चौधरी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बुधवार की रात मृतक अपने घर के दरवाजे पर सो रहे थे। तभी अज्ञात बदमाशों ने कुल्हाड़ी से हमला कर उनकी हत्या कर दी। मृतक के परिजनों ने बताया कि हमलावरों ने उनके हाथ को भी कई टुकड़ों में तोड़ दिया। वहीं गुरुवार की सुबह परिजनों ने खून से लथपथ शव देखा और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मीरगंज थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि मृतक पूर्व में चौकीदार थे। उनके बेटे लोहा चौधरी भी चौकीदार थे, जिनकी बीमारी से मृत्यु हो गई। अनुकंपा नियुक्ति के तहत वर्तमान में उनका पोता राहुल चौकीदार हैं। हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज मामले की जांच में जुट गई है।