गोपालगंज। माझागढ़ थाना क्षेत्र के बिशम्बरपुर में स्थित आर एम पब्लिक स्कूल निरंतर श्रेष्ठता का प्रदर्शन करते हुए सीबीएसई बोर्ड 2025 की दसवीं की परीक्षा में एक बार फिर उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। इस वर्ष की सर्वश्रेष्ठ छात्रा सौम्या सिंह, तनु सिंह एवं आशुतोष राज ने 94.6% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं। ताहिरा और शगुफ्ता ने 93.4% अंकों के साथ द्वितीय स्थान तथा उत्सव, अनम इलियास, अरुफ़ा फातिमा,प्रियांशु कुमार ने 93.2 % अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं शाइनिंग सिंह,सृष्टि, आदर्श,ऋषभ,अंशु,अंशिका,स्वजल स्नेहा,इरम अफ्तेखर,ज्योति, सानिया प्रवीण,आफरीन जावेद, जोया तबस्सुम ने भी 91% अंक प्राप्त कर विद्यालय की शान को और बढ़ाया हैं। विद्यार्थियों की सफलता में उनके कठिन परिश्रम, सकारात्मक सोच के साथ-साथ विद्यालय की श्रेष्ठ शिक्षण पद्धति, सक्षम मार्गदर्शन एवं स्वस्थ, रचनात्मक वातावरण का विशेष योगदान रहा है।विद्यालय के निदेशक विकास कुमार सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि “हमारे बच्चों की यह उपलब्धि केवल परीक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ते कदमों की कहानी है। विद्यालय हमेशा से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर केंद्रित रहा है।”सभी शिक्षकों को संदेश दिया कि “हर पथ का उद्देश्य नहीं है शांत भवन में टिक रहना,किन्तु पहुँचना उस सीमा पर, जिसके आगे राह नहीं है।”विद्यालय के प्राचार्य प्रकाश पी जे ने सभी छात्रों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी और विद्यालय परिवार को इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए साधुवाद दिया।