345 teachers became headmasters in Siwan

सीवान में 345 शिक्षक बने प्रधानाध्यापक, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

सीवान। जिले के सैकड़ों शिक्षकों के लिए बुधवार का दिन खुशखबरी लेकर आया। शिक्षा विभाग ने 345 शिक्षकों को प्रधानाध्यापक के पद पर पदस्थापित कर दिया है। यह फैसला जिला शिक्षा पदाधिकारी और कार्यक्रम पदाधिकारी के संयुक्त आदेश पर लिया गया।

इस पदस्थापन में 233 आर्ट्स और 112 साइंस विषय के शिक्षक शामिल हैं। इस फैसले से जिले के कई मध्य विद्यालयों में नई ऊर्जा और बेहतर प्रबंधन की उम्मीद जताई जा रही है।

किस आधार पर हुआ पदस्थापन?

शिक्षक मोहम्मद असगर अली ने बताया कि यह पदस्थापन जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के संयुक्त ज्ञापन संख्या 451 और 454 के आधार पर किया गया है।

किन शिक्षकों को मिली नई जिम्मेदारी?

जिन शिक्षकों को प्रधानाध्यापक की जिम्मेदारी दी गई है, उनमें मोहम्मद असगर अली, पूनम कुमारी, विनय सिंह, अंबिका यादव, अमरु प्रसाद, माधव सिंह, सैयद मुजफ्फर हसन, विकास कुमार दत्ता और मोहम्मद इबादुल्लाह अंसारी जैसे नाम शामिल हैं।

शिक्षकों में खुशी, स्कूलों को मिलेगा नया नेतृत्व

नई जिम्मेदारी मिलने से शिक्षकों में काफी उत्साह है। उन्हें अब स्कूलों का नेतृत्व करने का मौका मिला है, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर होने की उम्मीद है। साथ ही छात्रों को भी एक नया माहौल मिलेगा जिसमें वे बेहतर तरीके से पढ़ाई कर सकेंगे।

Leave a Comment