नंदलाल राम की हत्या का मामला : जमीनी विवाद में नंदलाल राम की सोते समय हत्या



डुमरहर गांव में हुई वारदात, दो आरोपी गिरफ्तार, एफएसएल टीम ने जुटाए सबूत

दरौली | सिवान
दरौली थाना क्षेत्र के डुमरहर गांव में मंगलवार की देर रात नंदलाल राम की हत्या कर दी गई। हत्या का कारण पुराना जमीनी विवाद बताया जा रहा है। मृतक के पुत्र अमरजीत राम ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि आरोपी पहले से उनके पिता को धमकी दे रहे थे। घटना के समय उनके पिता गहरी नींद में सो रहे थे, तभी उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई।

एफआईआर दर्ज, दो गिरफ्तार

प्रभारी थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है। पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के लिए जांच जारी है।

फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से जुटाए सबूत
खून, मिट्टी, चप्पल के नमूने लिए गए, अधिकारियों से की पूछताछ

बुधवार दोपहर एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम डुमरहर गांव पहुंची और घटना स्थल का गहन निरीक्षण किया। टीम ने खून और मिट्टी का सैंपल, घटना स्थल पर मिली चप्पल की जांच, परिजनों से पूछताछ के साथ घटना की वजह का विश्लेषण किया।
टीम ने मौके पर मौजूद एसडीपीओ चंदन कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, एसआई अनोज कुमार, एसआई अमितोष कुमार, एसआई अजय कुमार और एएसआई क्षत्रपति शिवाजी सिंह से भी जरूरी जानकारी ली।


प्रभारी थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है। पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के लिए जांच जारी है।

एसपी ने दरौली थाना का किया निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश

केस डायरी अपडेट रखने का निर्देश, लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन पर जोर

गुरुवार दोपहर एसपी अमितेश कुमार ने दरौली थाना परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की सफाई, आगंतुक कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, और अपराधियों की सूची सहित विभिन्न पंजियों और रजिस्टरों की जांच की गई।
एसपी ने केस डायरी अपडेट रखने, लंबित मामलों की शीघ्र जांच और वारंट-कुर्की मामलों के निष्पादन को लेकर सख्त निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान प्रभारी थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, एसआई अनोज कुमार, एसआई अमितोष कुमार, एसआई अजय कुमार, एएसआई क्षत्रपति शिवाजी सिंह, एएसआई मनोज कुमार, एएसआई परमानंद यादव और एसआई विद्यासागर शाह समेत सभी कर्मी मौजूद थे।

Leave a Comment