भाजपा ने बदले मीडिया प्रभारी, राकेश पांडेय, आदित्य पाठक और मुकेश कसेरा को मिली नई जिम्मेदारी

भाजपा ने बदले मीडिया प्रभारी, राकेश पांडेय, आदित्य पाठक और मुकेश कसेरा को मिली नई जिम्मेदारी



जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी ने की घोषणा, देवेंद्र गुप्ता बने जिला प्रवक्ता

सीवान |
भाजपा जिला इकाई में संगठनात्मक फेरबदल करते हुए जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी ने तीन नए मीडिया प्रभारी नियुक्त किए हैं। राकेश कुमार पांडेय उर्फ कल्लू पांडेय, आदित्य कुमार पाठक और मुकेश कसेरा को यह जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, अब तक मीडिया प्रभारी रहे देवेंद्र गुप्ता को कार्यकाल पूरा होने के बाद जिला प्रवक्ता का पद सौंपा गया है।

दल और संगठन की छवि को मीडिया में बेहतर ढंग से रखने की जिम्मेदारी
नए मीडिया प्रभारियों को पार्टी के नीतियों, कार्यक्रमों और उपलब्धियों को जनता तक पहुँचाने की जिम्मेदारी दी गई है। जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी ने कहा कि इन नियुक्तियों से संगठन को नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी।

पूर्व मीडिया प्रभारी को सम्मानजनक नई भूमिका
भाजपा के नव नियुक्त मीडिया प्रभारी आदित्य कुमार पाठक ने जानकारी दी कि देवेंद्र गुप्ता का कार्यकाल पूरा हो चुका है, इसलिए उन्हें इस पद से मुक्त कर जिला प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई है। पार्टी ने उनके अब तक के कार्य को सराहते हुए उन्हें यह नई भूमिका सौंपी है।

जिले में सक्रियता बढ़ाने की तैयारी में भाजपा
सूत्रों के अनुसार, यह बदलाव आगामी राजनीतिक गतिविधियों और संगठन विस्तार की रणनीति के तहत किया गया है। पार्टी अब जिला स्तर पर मीडिया में अपनी उपस्थिति को और सशक्त बनाने की दिशा में काम कर रही है।

Leave a Comment